Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
ब्यूटी एंड द बीस्ट

डिज्नी की कोई फिल्म रिलीज हो और उसकी चर्चा न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है? साल 1991 में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘ब्यूटी एण्ड दि बीस्ट’ के लाइव एक्शन रीमेक में ऐसी कई खूबियां हैं जो इसे खास बनाती हैं। क्या, चलिए जानते हैं।

हैरी पॉटर की हरमायनी यानी एमा वॉटसन एक बार फिर आप सबके सामने हैं। इस बार एक राजकुमारी के रूप में। डिज्नी की राजकुमारी। और इस राजकुमारी का दिल आ गया है एक बीस्ट यानी राक्षस पर। ठीक समझे। बात डिज्नी की फिल्म ‘ब्यूटी एण्ड दि बीस्ट’ की ही हो रही है। डिज्नी ने एनिमेटेड फिल्मों का लाइव एक्शन रीमेक बनाने का जो सिलसिला शुरू किया था, वह काफी पसंद किया जाता रहा है... फिर चाहे वह सिंड्रैला हो या जंगल बुक। 

इस फिल्म से भी यह सिलसिला बरकरार रहेगा, ऐसी उम्मीद है। फिल्म के डायरेक्टर बिल कॉन्डन आपको 90 के दशक की डिज्नी फिल्मों में ले जाते हैं। फिल्म एक छोटे से गांव में रहने वाली बेल (एमा) और एक शाप की वजह से बीस्ट बन चुके एक फ्रांसीसी राजकुमार (डैन स्टीवेंस) की कहानी सुनाती है। किस्मत दोनों को मिलाती है, दोनों में प्यार होता है और ज्यादातर परीकथाओं की तरह फिल्म की ‘हैप्पी एंडिंग’ होती है।

आप कहेंगे कि यह कहानी तो हमें पता थी, तो जनाब, इस फिल्म की कहानी से ज्यादा दिलचस्प हैं इसके स्पेशल इफेक्ट्स जिन्हें देखने का मजा 3-डी में ही है। जिस किले में बीस्ट रहता है, उसकी विंटेज ढंग से की गई सजावट को कैमरा जिस तरह दिखाता है, उसकी वजह से स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, किले की बहुत सारी चीजें इंसानों की तरह बात करती और चलती हैं, जैसे कि एक केतली और एक कप जो दरअसल मां-बेटे हैं, एक मोमबत्ती स्टैंड, एक घड़ी, एक पियानो और एक अलमारी। 

जबर्दस्त एनिमेशन के जरिये दशाई गई ये चीजें फिल्म में मस्ती का पुट लेकर आती हैं। दरअसल ये कभी राजकुमार के दरबारी थे जो शाप की वजह से इन चीजों में बदल चुके हैं। फिल्म में एनिमेटेड ब्यूटी एण्ड दि बीस्ट फिल्म के कई गाने भी हैं। अगर आपने पुरानी फिल्म देखी थी, तो हो सकता है आप पुरानी यादों में खो जाएं और अगर नहीं देखी तो ये गाने आपको अखर भी सकते हैं क्योंकि ये थोड़े लंबे हैं।

फिल्म की जान है ब्यूटी और बीस्ट यानी बेल और बीस्ट के बॉल डांस वाला सीन। एमा इस सीन में गजब की खूबसूरत तो दिखी ही हैं, उनकी बीस्ट के साथ केमिस्ट्री एक ऐसे रोमांस को महसूस कराती है, जिसमें रोमांच भी शामिल है। फिल्म के बाकी हिस्सों में भी अगर यही शिद्दत होती, तो बात कुछ और होती। विलेन के रूप में ल्यूक ईवन्स का काम भी शानदार है। बच्चों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। 

 

Share This News :