Homeराज्यो से ,
CM आवास में हुई पूजा, अधिकारियों संग बैठक करेंगे योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम के तौर पर रविवार को शपथ ली। शपथ लेते ही वे एक्शन में आ गए और शाम को प्रेस वार्ता करके यूपी के विकास का एजेंडा सामने रख दिया। आज सीएम बनने के बाद उनका पहला दिन है। आज कार्यभार संभालते ही उन्होंने कई बैठक बुलाई। लेकिन फिलहाल वे सीएम आवास में शिफ्ट नहीं हुए हैं।

सीएम का पहला दिन, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे

सुबह-सुबह वे प्रधान सचिव नवनीत सहगल से लखनऊ के गेस्ट हाउस में मिले। आज शाम को पांच बजे वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और दिन में पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे। खबर है कि वे आज गोरखपुर मंदिर भी जा सकते हैं। वहां उनके स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। राजभवन जाने से पहले सीएम की अधिकारियों के साथ बड़ी और पहली बैठक आज लोक भवन में होगी। मुख्य सचिव डीजीपी समेत सभी विभागों के महत्वपूर्ण अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। 3 बजे के आस-पास ये बैठक होगी।

आवास में हुई पूजा, गोरखपुर के 11 पंडितों ने किया हवन

आज सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग की पूजा की गई। सुबह-सुबह गोरखपुर से आए 11 पंडितों ने उनके घर का मुख्यमंत्री के आने से पहले मकान के चारों तरफ स्वास्तिक का निशान बनाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि फिलहाल खरमास चल रहा है, ऐसे में वे अभी आवास में प्रवेश नहीं करेंगे।

Share This News :