Homeदेश विदेश ,अपना शहर ,
हाईटेक चोरों ने रिलायंस JIO के पार्ट्स चुराए, 10 करोड़ में अमेरिका में बेचे ऑनलाइन

ग्वालियर।पुलिस थाने में बैठे इन बदमाशों में से कोई CA है तो कोई आईटी इंजीनियर। इन हाईटेक बदमाशों ने रिलायंस JIO कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लूटकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए अमेरिका में बेच दीं। डिवाइसें भी पूरे 10 करोड़ रुपए की। अब हाइटेक बदमाशों का यह गिरोह पुलिस गिरफ्त में हैं। ऐसे बेचते थे ये बदमाश...
- इसी साल 10 मार्च को कुछ बदमाशों ने ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में बने रिलायंस JIO कंट्रोलरूम से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुरा लीं। चुराई गई इन डिवाइस की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए थी।
-JIO कंपनी के मुताबिक ये डिवाइस और पार्ट्स ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को टॉवर से कनेक्ट करते थे। इनकी कीमती करोड़ों में थी।
-ग्वालियर पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच जानकारी मिली की यूपी के मेरठ में भी JIO कंपनी में इसी प्रकार की चोरी हुई थी और कुछ बदमाश पकड़े भी गए।
मेरठ से पकड़े आरोपी
-ग्वालियर पुलिस तुरंत मेरठ जा पहुंची और जब बदमाशों से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि इन्हीं युवकों ने ग्वालियर में भी चोरी की थी।
-अब पुलिस इन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई। फिलहाल पुलिस को इन बदमाशों से 18 SFP (Small Form-Factor Pluggable) पोर्टिंग कार्ड मिले हैं।
- आरोपियों ने बताया कि बाकी करोड़ों की डिवाइस ऑनलाइन अमेरिका में बेच दीं। उस खुलासे से पुलिस हैरान रह गई।
लुटेरों में कोई इंजीनियर व CA
- गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन पांडे राजीव नगर पटना का रहने वाला है, और लंबे अर्से से दिल्ली में अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी चला रहा था।
- ऑनलाइन ट्रेडिंग से तेज कमाई नहीं नहीं हो रही थी कि, जबकि चंदन पांडे बहुत जल्दी ही मालदार बनना चाहता था।
- चंदन ने दिल्ली में फ्रेंड सर्किल के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया, और वारदातें करने लगा।
- चंदन की लीडरशिप में बदमाशों ने हाल ही में अलीगढ़, मथुरा और ग्वालियर में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया था।- इसके गिरोह में अमेठी का अपूर्व श्रीवास्तव, बलिया का पवन सिंह, जगदीशपुर का संदीप सिंह व क्षितिज गुप्ता, नैनीताल का उत्कर्ष जोशी, मंडावली का देवेंद्र जाटव, बनारस का भारत विशाल हैं।
- अपूर्व HCL में हार्डवेयर इंजीनियर है, उत्कर्ष और क्षितिज CA फाइनल की तैयारी कर रहा है, जबकि देवेंद्र और विशाल वोडाफोन का Ex-Engineers हैं।- मास्टर माइंड चंदन ने गुड़गांव में 4 महीने रिलायंस के टॉवर लगाने वाली कंपनी में काम किया था।- इसी दौरान उसने यह जानकारी जुटा ली थी कि इस ट्रेड में से कौन से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं जो आसानी से ऑनलाइन बेचे जा सकते हैं।पुलिस से बचने US को ONLINE SALE - गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि लूटे गए माल को ऑनलाइन बेचना फायदेमंद होता है।
- इस तरह बेचे गए माल को पुलिस कभी बरामद नहीं कर पाती है, और पैसा भी सीधे अकाउंट्स में जमा हो जाता है।
- माल बरामद न होने पर आरोपियों को सुनवाई के दौरान कोर्ट में इसका लाभ मिल जाता है।

Share This News :