Homeअपना शहर ,
राष्ट्रपति की यात्रा की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व

सौंपे गए कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की 03 अक्टूबर की प्रस्तावित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने का दायित्व अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी उनके सौंपे गए कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करायें।
एडीएम श्री शिवराज वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 03 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 4.35 बजे ग्वालियर आयेंगे। यहाँ सिंधिया कन्या विद्यालय के 60वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत सायं 6.55 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के दौरान व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, जिनमें नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी को क्षेत्र के अंतर्गत व्हीआईपी मार्ग का रख-रखाव, रोड़ मार्किंग एवं सड़क के दोनों ओर झाड़ियों की सफाई का कार्य, महाप्रबंधक दूरसंचार श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ को हॉट लाईन, एसवटीडी फोन, इंटरनेट की विमानतल एवं आवास तथा कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय पाण्डेय को विमानतल, आवास तथा कार्यक्रम स्थल पर फोटोकॉपियर, कम्प्यूटर मय प्रिंटर तथा फैक्स मशीन की व्यवस्था, महाप्रबंधक श्री अरूण शर्मा को विद्युत प्रवाह की निरंतरता तथा आवश्यकतानुसार विद्युत नियामक आयोग से छूट प्राप्त करने का कार्य सौंपा गया है।
इसी प्रकार मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. अयंगर को व्हीआईपी कारकेड हेतु एम्बूलेंस एवं कार्डियक एम्बूलेंस की व्यवस्था एवं मेडीकल विशेषज्ञों की व्यवस्था का कार्य, जेएएच अधीक्षक श्री सिकरवार को आपात चिकित्सा इकाई एवं ऑप्रेशन थियेटर को सुसज्जित रखकर मेडीकल विशेषज्ञों की व्यवस्था, सिविल सर्जन डॉ. डी डी शर्मा को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के कारकेड हेतु सुसज्जित एम्बूलेंस की व्यवस्था तथा विमानतल व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार, गाँधी रोड़ सर्किट हाउस एवं मोटल तानसेन में खान-पान जाँच दल की व्यवस्था करना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री बी एस गुर्जर को पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हांकित स्थानों पर वैरीकेटिंग एवं ड्रापगेट की व्यवस्था तथा नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी को महामहिम राज्यपाल के आगमन पर स्वागत हेतु 50 बुके की विमानतल पर व्यवस्था करना, वायुसेना विमानतल पर आमंत्रित अतिथियों के विश्राम के लिये टेन्ट, कुर्सी की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल सिंधिया कन्या विद्यालय पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।
इनके अलावा संयुक्त कलेक्टर श्री एच बी शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के अगवानी हेतु आमंत्रित अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की सूची तैयार कराना एवं शासकीय मुद्रणालय से आमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित करना, संयुक्त कलेक्टर श्री महीप तेजस्वी को सिंधिया कन्या विद्यालय में कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नीरज कुमार सिंह को वायुसेना विमानतल पर सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी, एसडीएम श्री विजय राज को महाराजपुरा विमानतल की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी, एसडीएम श्री रिंकेश वैश्य को व्हीव्हीआईपी कारकेड प्रभारी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर एस श्रीवास्तव को राज्यपाल महोदय के कारकेड प्रभारी, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह को मुख्यमंत्री के कारकेड प्रभारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्री गणेश जायसवाल को व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।

Share This News :