Homeअपना शहर ,
एसएसी/एसटी छात्रों के लिये नि:शुल्क कोचिंग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये नि:शुल्क कोचिंग संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर द्वारा आयोजित की जा रही हैं। इस नि:शुल्क कोचिंग के लिये आवेदन पत्र 29 सितम्बर 2016 तक आमंत्रित किए गए हैं।

      अपर संचालक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ग के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2017, राज्य सेवा परीक्षा 2014 तथा 2015 के साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आईबीपीएस, आआरबी की क्लर्क ग्रेड परीक्षा, एसएससी की परीक्षा, प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु विद्यार्थी मूल निवासी, जाति तथा आय प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल व स्नातक परीक्षा की अंकसूची के साथ 29 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

Share This News :