Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
मध्यप्रदेश को मिलेगा अमृत मिशन में “इन्सेंटिव एवार्ड” 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री से पुरस्कार ग्रहण करेंगी प्रदेश की नगरीय विकास मंत्री

भारत सरकार द्वारा अमृत मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश को प्रोत्साहन अनुदान के तहत 33 करोड़ 45 लाख रूपए की राशि अनुदान स्वरूप प्रदान की जायेगी। आगामी 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सलाहकार वर्कशॉप इंडो सन् 2016 का शुभारंभ किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 2015-16 के अवार्ड फॉर रिफार्म्स इन्सेंटिव प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी।

      भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री नीरज मण्डलोई द्वारा प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव को पत्र लिखकर इस अवार्ड के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी अमृत मिशन के अंतर्गत उल्लेखनीय पहल के लिये मध्यप्रदेश का चयन प्रोत्साहन अनुदान के लिये किया गया है। इस एवार्ड में प्रदेश को 33 करोड़ 45 लाख रूपए की राशि प्राप्त होगी।

Share This News :