Homeअपना शहर ,
पाँच दिवसीय ललित कला प्रदर्शनी “रंग संभावना” का आयोजन

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल ललित कलाओं की राज्य अकादमी है। अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निवासरत कलाकारों की कृतियों पर एकाग्र प्रदर्शनियाँ ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में आयोजित की जा रही हैं।

      ललित कला संस्थान ग्वालियर के सहयोग से ग्वालियर, गुना, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर आदि जिलों में सृजन सक्रिय कलाकारों पर केन्द्रित ललित कला प्रदर्शनी “रंग संभावना” नाम से 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित की जाना है। कलाकृतियाँ 15 नवम्बर 2016 तक ललित कला संस्थान ग्वालियर में एकत्र की जायेंगी। प्रदर्शनी से संबंधित विवरणिका आपके संस्थान में शीघ्र ही भेजी जा रही हैं। आपसे अनुरोध है कि विवरणिका अधिक से अधिक कलाकारों को वितरण कराने का कष्ट करें। विवरणिका की फोटोकॉपी भी मान्य की जायेगी। साथ ही इसे अकादमी की फेसबुक से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

      अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रं. 09425770918 श्री मधुसूदन शर्मा प्रभारी ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर तथा श्री राजेन्द्र भटनागर कार्यक्रम अधिकारी उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल 9425373349 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This News :