Homeअपना शहर ,
राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं संभाग आयुक्त श्री रूपला

संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला ने कहा है कि विज्ञान के बिना किसी भी क्षेत्र में विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आधुनिक युग में विज्ञान के बिना किसी भी तरक्की नहीं की जा सकती। उन्होंने यह बात राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्षीय भाषण में कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी थे। ग्वालियर में शुरू हुई तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश के 9 शिक्षा संभागों से जुड़े हुए 51 जिलों के लगभग 500 बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न मॉडलों के जरिए अपने विज्ञान कौशल का प्रदर्शन किया।

      संभागीय आयुक्त श्री रूपला ने बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी तथा जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिये नहीं हो पाया है, उन्हें और मेहनत के साथ अपने कार्य को अंजाम देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि हमारे देश के बच्चों में अपार प्रतिभायें हैं। इनमें कई बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में भी अपनी महती भूमिका को प्रदर्शित किया है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर यह सिद्ध किया है कि विज्ञान के क्षेत्र में भी हमारे प्रदेश व देश के बच्चे अग्रणी हैं। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किए गए योगदान का स्मरण भी कराया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिद्वय श्री शिवनारायण रूपला एवं श्री अभय चौधरी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडलों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।

पुरस्कार वितरण समारोह में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री शितांशु शुक्ला, राज्य स्तरीय आब्जर्वर श्री भरत व्यास, नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन अहमदाबाद से आईं सुश्री रितु सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक जोशी तथा अन्य अधिकारी मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गईं।

Share This News :