Homeअपना शहर ,
संभाग आयुक्त और आईजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

व्यवस्थाओं में कोई चूक न होने पाए

संभाग आयुक्त और आईजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

राष्ट्रपति के ग्वालियर आगमन के दौरान व्यवस्थाओं में कोई चूक न हो पाए, इसके लिये संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला और पुलिस महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार ने जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल सिंधिया कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. संजय गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

      संभाग आयुक्त श्री रूपला ने कहा कि राष्ट्रपति की ग्वालियर यात्रा के दौरान विमानल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी व्यवस्थायें उनके पद की गरिमा और ब्लू बुक के निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित की जाना चाहिए। इसी मंशा को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने सिंधिया कन्या विद्यालय के कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति के आगमन, उनकी अगवानी की प्रक्रिया, विद्यालय की छात्राओं के साथ राष्ट्रपति के फोटो सेशन और वहाँ से मुख्य समारोह स्थल तक पहुँचने के सभी स्थलों का बारीकी से मुआयना किया तथा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निशी मिश्रा और कर्नल जयशील के साथ विस्तार से चर्चा की।

      उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रपति महोदय को कार्यक्रम स्थल पर कम से कम पैदल चलने की आवश्यकता हो। मुख्य समारोह स्थल पर उनके पहुँचने और बैठक व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की।

      पुलिस महानिरीक्षक श्री कटियार ने कहा कि राष्ट्रपति का कारकेट जब सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रवेश करेगा, उसके उपरांत किसी भी वाहन को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। विद्यालय द्वारा आमंत्रित आगुंतक राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें। यह व्यवस्था विद्यालय प्रशासन सुनिश्चित कराए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल के पीछे की ओर बेरीकेट लगाकर सील करने और वहाँ पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्टेज और अन्य तैयारियाँ पूर्ण होने के उपरांत पुन: कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जायेगा।

      कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि फोटो सेशन के बाद राष्ट्रपति महोदय कार द्वारा ही मुख्य समारोह स्थल तक आयेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति के स्टेज पर पहुँचने के उपरांत राष्ट्रगीत के साथ प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सभी कार्यक्रम स्थलों पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को भी तैनात किया गया है।

      उल्लेखनीय है कि 27 सितम्बर को प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने ग्वालियर आ रहे हैं। वे कार्यक्रम स्थल का दौरा भी करेंगे।

Share This News :