Homeराज्यो से ,खास खबरे,
गरीबों को 5 रु में खाना नहीं देगी पंजाब सरकार,मैनिफैस्टो में किया था चुनावी वादा

चंडीगढ़ः यूथ को स्मार्ट फोन, किसानों की कर्ज माफी,हर घर रोजगार जैसे करोड़ों के चुनावी वादे पूरे करने का दम भरने वाली कैप्टन सरकार गरीबों और बेघरों को 5 रुपए में खाने से पीछे हट रही है। गरीबों और बेघरों को 5 रुपए में खाने की थाली फिलहाल नसीब नहीं होती नहीं दिख रही ।
 
सी.एम. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि 5 रुपए में खाना देना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटीज ने 5 रुपए में खाना देने में असमर्थता जताई है। 5 रुपए में खाने की थाली से सोसायटीज को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार विचार करेगी उसके बाद ही 5 रुपए में खाना देना संभव हो सकेगा। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में सस्ती रोटी के नाम सभी जिला और सब-डिवीजन मुख्यालयों पर कम्यूनिटी किचन चलाए जाने की घोषणा की थी। ये किचन जिला रेड क्रॉस सोसायटीज द्वारा चलाई जानी है।

 
कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणा पत्र की तीन घोषणाओं को इस साल लागू करने की तैयारी कर रही है। सी.एम. ने बताया कि यूथ को स्मार्ट फोन,किसानों की कर्ज माफी आैर हर घर नौकरी का वादे काे बजट में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके लिए फंड बजट से अलग होगा। स्मार्ट फोन देने के अगले महीने टेंडर निकाले जा रहे हैं। किसानों के 35,000 करोड़ के कर्ज माफी के लिए एक्सपर्ट से 6 महीने में रिपोर्ट मांगी है। हर-घर रोजगार के लिए शहीद भगत सिंह इंप्लायमेंट जेनरेशन स्कीम के तहत यूथ को इस साल एक लाख टैक्सी,एल.सी.वी. और दूसरे वाहनों के लिए सब्सिडाइज्ड रेट पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। 

Share This News :