Homeअपना शहर ,slider news,
मजीठिया बेतन नहीं दिया तो मालिक जेल जायेंगे: शलभ

ग्वालियर । मध्यप्रदेश श्रमजीबी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने कहा है कि अगर पत्रकारों को अखबार मालिकों ने मजीठिया के अनुसार बेतन नहीं दिया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा । माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 3 माह का अखबारों को नोटिस जारी किया है । श्री भदौरिया बीते रोज छतरपुर के जिला संमेलन में मुख्यातिथि की आसंदी से बोल रहे थे ।
कार्यक्रम में प्रदेश के कार्यकारी अध्य्क्ष सुरेश शर्मा , अनुसासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेन्द्र पांडे , प्रदेश सहस्चिब रामकिशोर अग्रवाल , एसडीएम हेम करण धूर्बे , एसडीओपी लज्जा शंकर मिश्रा , सदस्य प्रांतीय कार्यकारणी रामानंद शुक्ल , बिसेस आमन्त्रित सदस्य हरी प्रकाश अग्रवाल , जिला अध्यक्ष श्याम खरे , जिला अध्यक्ष शिहोर सुरेश जैमिनि, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती उपमा त्रिपाठी और बरिष्ठ पत्रकार रामेन्द्र सिंह भदौरिया मंच पर मौजूद रहे ।
संघ के अध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहा कि पत्रकारों को मजीठिया आयोग के अनुसार बेतन देना ही होगा । उन्होंने संग़ठन की चर्चा करते हुए कहा कि संग़ठन की मजबूती एकता से ही सम्भब है । उन्होंने कहा कि यह कदबा सच है कि कुछ पत्रकारों की मानसिकता गुलामी की बन गई है । इस मानसिकता को बदलना होगा । पत्रकार सुरक्छा कानून बने , इसके लिये पीएम श्री मोदी जी को पत्र लिखने का अभियान सुरु किया है । उन्होंने सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी सुरुआत 15 नबम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा । उन्होंने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि पत्रकार अहंकार की पत्रकारिता तियागें और समाज से जुड़ें , समाज की भलाई से जुड़े समाचार दें ।
छतरपुर के लबकुश नगर में आहूत संमेलन में पत्रकार रविन्द्र अरजरिया , सुरेन्द्र अग्रवाल , जितेंद्र हरदेनिया , जेके आसु , जगन दुबे , प्रियंका सिंह , नरेंद्र सिंह परिहार, बलदेब सिंह गुलाटी , बिरेन्द्र पटेल , अबधेश शुक्ल , हरी अग्रवाल , सोनू चोरसिया , सौरभ भटनागर , आनंद अग्रवाल आदि ने बिचार बियक्त किये । अन्त में सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया ।

Share This News :