Homeराज्यो से ,slider news,
नक्सलियों का आतंक:मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में स्टेशन पर किया हमला

ओडिशा के दोईकल्लू रेलवे स्टेशन पर 30 से ज्यादा नक्सलियों हमला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नक्सली ने दो धमाके भी किए गए। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमलावरों ने रेलवे स्टाफ से कुछ वॉकी-टॉकी भी छीने और वहां से फरार हो गए। नक्सलियों ने स्टेशन पर पोस्टर भी चिपकाएं हैं जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे का विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले मलकानगिरी ओडिशा की सरहद से सटे चांदामेटा और तुलसीढोंगरी इलाके में मुठभेड़ में दो नक्सलियों के हताहत होने का दावा सुकमा पुलिस ने किया है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में मौके से सात नक्सली मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि कांगेर वेली एरिया कमेटी सचिव संजू व एलओएस कमांडर सोना की मौजूदगी में आधुनिक हथियारों से लैस नक्सली चांदामेटा और तुलसी डोंगरी इलाके में बैठक कर कुमाकोलेंग व पुसपाल पुलिस कैंप पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।

Share This News :