Homeराज्यो से ,slider news,
मार्च में मई वाली गर्मी! 10 राज्यों में आसमान से बरस रही आग

इस साल मार्च ही जून की तरह तपा रहा है. देश के कई राज्य मार्च के महीनें में ही गर्म हवओं से झुलस रहे हैं. कई इलाके तो ऐसे हैं जहां पारा समान्य से 9 डिग्री तक चढ़ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में गर्मी का पिछले छ साल का रिकॉर्ड टूट चुका है और गर्मी आगे भी झुलसाने वाली है.

 

राजस्थान, एमपी, गुजरात में जोरदार गर्मी है और कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार हो गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में लू चलने की आशंका है . वहीं उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी गर्म हवाएं चलेंगी. पूरे उत्तरी भारत में तापमान अगले 2-3 दिन तक 40 डिग्री के उपर रहेगा. वहीं आंध्र, तेलंगाना में 47 डिग्री तक पारा चढ़ा है.

मार्च में इतनी गर्मी की वजह यह है कि मध्य और उत्तर भारत में भारी दबाव का क्षेत्र है और इन दबाव वाले क्षेत्रों में भीषण गर्मी है. भारी दबाव वाले इन इलाकों में बादल बन नहीं रहे हैं और जिससे धरती की सतह गर्म हो रही है.

महाराष्ट्र के कई शहरों में पारा 40 डिग्री पार कर गया . रायगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी के चलते महाराष्ट्र में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

कुछ समाचार वेबसाइटों के मुताबिक गुजरात में गर्मी को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. गुजरात में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. नई दिल्ली में भी पिछले दो दिनों में अचानक से पारे में बढ़त देखी जा रही है. तापमान में करीब 10 डिग्री का उछाल आया है. सामान्य तापमान करीब 7 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल बना रहेगा.

Share This News :