Homeअपना शहर ,
स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक हो सचेत: महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर

साफ-सफाई एवं स्वच्छता आज हमारे जीवन की सबसे बडी आवश्यकता बन गई है, प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति सचेत होना चाहिए तभी स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सकता है। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज वार्ड 65 स्थित सिद्वबाबा मंदिर गिरवाई में स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गीता भूपेन्द्र कुशवाह, श्री उदय यादव, श्री मातादीन पवैया, श्री सरमन बघेल, श्री महेन्द्र कुशवाह, श्री कमलेश कुशवाह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ सुभाष गुप्ता सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की सहभागिता रही।
वार्ड 65 में प्रारंभ किए गए स्वच्छता मिशन के दौरान महापौर श्री शेजवलकर ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान प्रारंभ कराया। इस दौरान बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने श्रमदान किया तथा स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने एवं स्चछता के क्षेत्र में ग्वालियर शहर का नाम स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल लाने के लिए शहर के सभी नागरिकों का सहयोग अतिआवश्यक है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के क्षेत्र में हर संभव सहयोग कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि वार्ड में विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया निरीक्षण के दौरान महापौर जी ने मरघट वाली पहाडी, नाई मोहल्ला, गिरवाई पहाडी में भ्रमण किया जहां नागरिकों द्वारा रोडों की समस्या एवं सीवर समस्या को लेकर बात कही गई, जिस पर महापौर जी ने बताया कि अमृत योजना के तहत सीवर एवं पेयजल को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। महापौर श्री शेजवलकर ने स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निगम के अमले द्वारा सीवर के समस्या के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।

Share This News :