Homeराज्यो से ,
बुरे फंसे सिद्धू:कपिल शो में डबल मीनिंग जोक्स सुनाने पर याचिका दायर

कपिल शर्मा के शो को लेकर एक विवाद खत्म ही नहीं हुआ था, कि अब नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से ये शो फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, सीनियर वकील एचसी अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि सिद्धू ने 8 अप्रैल को शो के दौरान कुछ डबल मीनिंग चुटकुले सुनाए। जिस वजह से उन्होंने इस सिलसिले में पंजाब के मुख्य सचिव को शिकायत की चिट्ठी लिखी है।

क्या लिखा है चिट्ठी में

चिट्ठी में अरोड़ा ने सिद्धू की कुछ टिप्पणियों के बारे में लिखा है। उनका मानना है कि वो कमेंट गंदे और डबल मीनिंग थे। अरोड़ा के मुताबिक सिद्धू ने आईपीसी के तहत सूचना एवं प्रौद्दोगिकी एक्ट का उल्लंघन किया है। उन्होंने इस मामले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में उठाने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने लिखा है कि वो शनिवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ सिद्धू का शो देख रहे थे। इसी दौरान सिद्धू ने गंदे चुटकुले सुनाए।

 

सिद्धू की सफाई

मीडिया खबरों के मुताबिक सिद्धू ने अरोड़ा के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि अगर शो में अश्लीलता होती, तो वो पॉपुलेरिटी में टॉप पर नहीं होता। सिद्धू का कहना है कि फलदार पेड़ पर हमेशा निशाने लगाए जाते हैं।

 

बता दें कि सिद्धू के खिलाफ एचसी अरोड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। अरोड़ा की ओर से सिद्धू के कॉमेडी शो में काम करने पर रोक लगाने की अपील की गई है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगली तारीख 11 मई रखी है

Share This News :