Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के आधे विधायकों पर क्रिमिनल केस

गृह मंत्रालय ने राज्य सभा मे लिखित जवाब में कहा कि दिल्ली के 35 विधायकों पर अलग अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

 

आपको बता दें विधानसभा चुनाव के वक्त राजनीतिक पार्टियों पर निगाह रखने वाले ADR ने दिल्ली बिधान सभा के बाद चुनकर आये विधायकों के हलफनामों के आधार पर जानकारी थी कि दिल्ली विधानसभा में चुनकर आए 70 विधायकों में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. खास बात यह है कि इनमें ज़्यादातर विधायक आम आदमी पार्टी के हैं, जबकि एक विधायक बीजेपी का है.

चुनाव के नतीजे आने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में जिन 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, उनमें से 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे और इनमें से 14 ऐसे उम्मीदवार थे, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे, मगर आम आदमी पार्टी की लहर पर सवार होकर ये सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.

ADR ने जो पहले चुनाओं के लिए दिए गए हलफनामों के आधार पर जानकारी दी थी उनमें अब 11 विधायको की संख्या बढ़ गई है. गृह की नई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 35 दिल्ली के विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

Share This News :