Homeअपना शहर ,
पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों के बच्चों को मिलेगी अंग्रेजी की नि:शुल्क कोचिंग

मानदेय पर कोचिंग में पढ़ाने के लिये शिक्षकों से 03 अक्टूबर तक आवेदन माँगे

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में अध्ययनरत बच्चों को सरकार द्वारा नि:शुल्क अंग्रेजी की कोचिंग दिलाई जायेगी। इसके लिये महाविद्यालयों में पढ़ा रहे अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक, व्याख्याता व आचार्यों से 03 अक्टूबर तक आवेदन माँगे गए हैं। आवेदन इस तिथि तक शारदा विहार कॉलोनी सिटी सेंटर स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

      सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोचिंग देने के लिये ऐसे शिक्षकों का चयन किया जायेगा, जिनका परीक्षा परिणाम स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक रहा है। चयनित शिक्षकों को प्रति कालखण्ड 200 रूपए के मान से अधिकतम 20 कालखण्ड के लिये 5 हजार रूपए की राशि भुगतान की जायेगी।

      यह कोचिंग कक्षायें श्रीराम कॉलोनी स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास क्रं.-1, क्रं.-2 व क्रं.-4 में संचालित की जायेंगी। इन छात्रावासों के अलावा पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास मयूर मार्केट ठाठीपुर, पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास घासमण्डी मुरार, पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास गाँधीनगर पड़ाव एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास डबरा में भी कोचिंग कक्षायें लगेंगी। साथ ही अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास श्रीराम कॉलोनी और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मयूरनगर ग्वालियर में भी यह कोचिंग कक्षायें संचालित की जायेंगी।

Share This News :