Homeअपना शहर ,
सीएटीसी कैम्प में कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा कैम्प का आज आखिरी दिन

सीएटीसी कैम्प के नौवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आए कैडेट्स ने एकल व समूह नृत्य, एकल व समूह गायन, योग और हास्य नाटक प्रस्तुत किए। एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर श्री अरूण यादव एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल रविन्द्र राठी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। गत 20 सितम्बर से शुरू हुए इस कैम्प का समापन 29 सितम्बर को होगा।

      तीस मारखां बटालियन एनसीसी भिण्ड के तत्वावधान में यहाँ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कम्पू में चल रहे 10 दिवसीय सीएटीसी कैम्प के नौवें दिन डॉ. ऋचा शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को अंगदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अंगदान करके हम लोगों को नया जीवन देकर उनके परिवार में खुशियाँ ला सकते हैं।

रायपुर ने जीती इंटरग्रुप फुटबॉल चैम्पियनशिप

      सीएटीसी कैम्प के तहत आयोजित हो रही इंटरग्रुप फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब इस बार रायपुर के नाम रहा। दूसरे स्थान पर जबलपुर और तीसरे स्थान पर ग्वालियर की टीम रही। यहाँ एलएनआईपीई मैदान पर बुधवार को जबलपुर एवं ग्वालियर के मध्य खेला गया फुटबॉल मैच बराबर रहा। इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। ग्रुप कमाण्डर श्री अरूण यादव एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल रविन्द्र राठी ने विजेता टीम को ट्रॉफी, मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

 

Share This News :