Homeअपना शहर ,
कमिश्नर श्री रूपला ने की जेएएच और केआरएच के कार्यों की समीक्षा

केआरएच की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कराने के लिये स्वीकृत हुए 1.85 लाख रूपए

स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिये 16-16 लाख रूपए के बनाये जायेंगे प्रस्ताव

कार्डियोलॉजी की दोनों लिफ्ट हुईं चालू

300 नये गद्दे और 1000 बेडशीट खरीदी गईं

कमिश्नर श्री रूपला ने की जेएएच और केआरएच के कार्यों की समीक्षा

केआरएच की पुरानी बर्न यूनिट में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिये हाल ही जनभागीदारी योजना से एक लाख 85 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। गजराराजा चिकित्सालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये दो स्मार्ट क्लास रूम जनभागीदारी योजना से बनाने के लिये 16-16 लाख रूपए के दो प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गए हैं।

      यह निर्देश ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एवं स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्री शिवनारायण रूपला ने बुधवार को मेडीकल कॉलेज में आयोजित बैठक में दिए। कमिश्नर ने कहा कि केआरएच की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये स्वीकृत हुई 1.85 लाख रूपए की राशि से तत्काल काम शुरू कराया जाए। बैठक में गजराराजा मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. एस एन अयंगर, जयारोग्य चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. जे एस सिकरवार सहित मेडीकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण, ईडीएम विद्युत कंपनी, नगर निगम, पीएचई सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

      पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सेंट्रल पैथोलॉजी लैब एवं बायोकेमिस्ट्री लैब के बीच पार्टीशन के प्राक्कलन के प्रस्ताव के अनुसार एक लाख 83 हजार रूपए तत्काल स्वीकृत करायें। कमिश्नर ने नेत्र रोग विभाग की ओपीडी के विस्तार के लिये स्टीमेट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि कार्डियोलॉजी की दोनों लिफ्ट चालू हो गईं हैं। साथ ही ठेकेदारों का एक वर्ष से लम्बित भुगतान भी कर दिया गया है। कमिश्नर ने कहा कि किसी भी भुगतान को लम्बित नहीं रखा जाए। सेवा, मजदूरी तथा क्रय की गईं सामग्री का तत्काल भुगतान होना चाहिए। बताया गया कि 300 नये गद्दे और एक हजार बेडशीट खरीदी गईं हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जहाँ-जहाँ गद्दों की आवश्यकता हो, उसे चिन्हित करें ताकि नये गद्दे आने वाले बजट से क्रय किए जा सकें। कार्डियोलॉजी विभाग में एलएमडब्ल्यू इन्जेक्शन का पर्याप्त भण्डारण करा दिया है। वोल्टेज के उतार चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिये निश्चेतना हेड इंजरी सर्जीकल ओटी व प्रसूति रोग विभाग में विद्युत कंट्रोल यूनिट लगा दी गई हैं।

      बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं का भी निराकरण करके अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल प्रबंधन, विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेन्सी आपसी तालमेल बनाकर अस्पताल के कार्यों में गति लायें। अस्पताल निर्माण में किसी भी तरह की ढिलाई न रहे।

Share This News :