Homeव्यापार ,प्रमुख खबरे,
LOC पारकर भारतीय सेना के हमले की खबर से सेंसेक्स 500 अंक गिरा

भारतीय सेना के पहली बार LOC पारकर आतंकियों को मार गिराने की घोषणा के बाद फौरन बंबई शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार 500 अंक गिर गया। जबकि आज सुबह शेयर बाजार 144 अंकों की तेजी के साथ खुला था।

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 144.04 अंकों की मजबूती के साथ 28,436.85 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 44.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,789.25 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.33 अंकों की बढ़त के साथ 28,423.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,792.70 पर खुला।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 149.72 अंकों की मजबूती के साथ 28,442.53 के स्तर पर और निफ्टी 47.30 अंकों की तेजी के साथ 8791.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

सबसे ज्यादा तेजी ऑटो (1.00 फीसदी), रियल्टी (0.76), पीएसयू बैंक (1.21 फीसदी) और मीडिया (0.60) के इंडेक्स में देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप में 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप के इंडेक्स में 0.93 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 41 हरे निशान में और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Share This News :