Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र

पत्रकार संघ ने पत्रकार कल्याण नीतियों के लिए माना आभार  
भोपाल । जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पत्रकारों की शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी को दायित्व दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  à¤¸à¥‡ चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही अन्य राज्य का अध्ययन कर पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में बेहतर प्रावधान करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र आज पत्रकार भवन परिसर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पत्रकार संघ द्वारा राज्य सरकार द्वारा अधिमान्यता, उपचार, बीमा, श्रद्धानिधि जैसी पत्रकार कल्याण योजनाएँ लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पत्रकार संघ ने जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र को अभिनंदन पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि आज प्रदेश में वैश्विकरण के दौर में भी मेल-जोल की परम्परा कायम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी पारिवारिक वातावरण तैयार किया जाना चाहिए। समय के साथ हमारी धरोहर से भाईचारे और एकजुट रहने की परम्पराएँ लुप्त नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सकारात्मक समाचारों के लिए स्थान बना रहे, यह भी आवश्यक है। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में कल्याण की पहल की गई है। पत्रकार वर्ग की जायज समस्याएँ सुलझाने के भविष्य में भी निरंतर प्रयास होंगे। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार मृगेन्द्र सिंह, शब्बीर कादरी, ओपी कृपलानी, एस.पी.त्रिपाठी, भगवान उपाध्याय, राघवेन्द्र सिंह, आशीष दुबे और सुनील शर्मा आदि का सम्मान किया।
प्रारंभ में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि जनसंपर्क मंत्री पूर्व में पत्रकार संघ के अधिवेशन में आए हैं। पत्रकारों से सतत सम्पर्क के कारण वे इस वर्ग की परेशानियों से परिचित रहते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए गए। इसलिए पत्रकार संघ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है। पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष शरद जोशी ने स्वा्गत भाषण दिया। संचालन रिजवान अहमद सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, विनय अग्रवाल, अजय मिश्रा, मनोज गोस्वामी, शिशुपाल सिंह तोमर,  à¤•à¥‡.के. अग्निहोत्री, दिलीप भदौरिया के अलावा विभिन्न जिलों से आए पत्रकार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This News :