Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
एयरटेल Free में दे रहा 5GB इंटरनेट डाटा, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ के लॉन्च होने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल समेत सभी कंपनिया अपने-अपने तरीके से यूजर्स को आकर्षित करने में लग गई हैं। एयरटेल समेत वोडाफोन, बीएसएनएल और अन्य टेलिकॉम कंपनियां आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही हैं। ऐसे में एयरटेल ने भी 5जीबी फ्री इंटरनेट डाटा देने का ऑफर जारी किया है। इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि फ्री में मिलने वाला यह 5जीबी इंटरनेट डाट आप 2जी, 3जी अथवा 4जी किसी भी नेटवर्क पर ले सकते हैं।

 
 
 
चाही गई स्पीड में मिलेगा डाटा
एयरटेल द्वारा दिए जा रहे फ्री 5जीबी इंटरनेट डाटा की स्पीड यूजर के द्वारा सब्सक्राइब्ड डाटा के अनुसार होगी। हालांकि इस ऑफर का फायदा प्रत्येक यूजर नहीं ले पाएगा। अगर आप यह ऑफर लेना चाहते हैं तो कुछ प्रीडिफाइन्ड टास्क एयरटेल की तरफ से निर्धारित किए गए हैं जिन्हें पूरा करना होगा।
 
 
ऐसे मिलेगा फ्री डाटा ऑफर
- एयरटेल का यह 5जीबी फ्री इंटरनेट वाला ऑफर सिर्फ उन लोगों को मिल सकता है जिनके पास My Airtel app है। यह एप एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहलेairtel.in/free पर जाना होगा। इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, ताकि आपका फोन वेरिफाई किया जा सके।
- इसके बाद आपको अपना एयरटेल वाला नंबर वेरिफाई करवाना होगा। ध्यान रहे कि आपकी सिम एयरटेल की ही हो और वो प्राइमरी स्लॉट में ही लगी हो। आप द्वारा 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करते ही वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इससें वेरिफाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- नंबर वेरिफाई करने के बाद एयरटेल एप के होम पेज पर जाकर 'देट इज माइ जेकपॉट ऑफर' पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां पर दिए गए कुछ टास्क पूरे करने होंगे। ये टास्क 8 छोटे-छोटे स्टेप्स में बांटे गए हैं। जैसे कि सुल्तान गेम डाउनलोड करने पर आपको 500एमबी डाटा मिलेगा। इसके बाद विंक एप डाउनलोड करने पर 500 एमबी डाटा मिलेगा।
- इसके बाद अगले स्टेप में आपको एयरटेल वॉलेट में 100 रूपए डालने होंगे, जिसके बाद आपको फिर 500 एमबी डाटा मिल जाएगा। इस तरह धीरे-धीरे प्रत्येक टास्क पूरा करने पर आपको फ्री एयरटेल डाटा मिलता चला जाएगा।
 
ऑफर की शर्तें
एयरटेल के इस 5जीबी फ्री डाटा ऑफर की कुछ शर्तें भी हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
- फ्री डाटा सिर्फ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही यूज किया जा सकेगा। इस टाइम के अलावा डाटा यूज करते हैं तो वो आपके पैक से काट लिया जाएगा।
- यह ऑफर 31 सितंबर तक ही लागू है।
- इस ऑफर का फायदा एक यूजर एक ही बार उठा सकता है।

Share This News :