Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
Whatsapp में दिखा सकते हैं Fake लास्ट सीन, अपनाएं ये ट्रिक

नई दिल्ली। सबसे पहले तो आपको बता दें कि 25 सितंबर से व्हाट्सएप की नई पॉलिसी भी लागू हो गई है। इस पॉलिसी के आधार पर अब आपके नंबर और व्हाट्सएप डिटेल्स फेसबुक के साथ शेयर किए जाएंगे। लेकिन इस पॉलिसी के अलावा व्हाट्सएप यूजर्स को लुभाने के लिए कई नए फीचर्स भी ला रहा है। इसके नए अपडेट में सेल्फी फ्लैश फीचर भी आ चुका है। लेकिन लास्ट सीन एक ऐसी चीज है जो लोगों की परेशानी का कारण हैं। लेकिन इसका हल भी है। यानी आप सामने वाले को अपना गलत लास्ट सीन टाइम भी दिखा सकते हैं।

ऐसे दिखाएं फेक लास्ट सीन -

अपने व्हाट्सएप का बैकअप लें। -

इसके बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अनइंस्टॉल करें। इसकी वजह से आपके फोन में एक मिरर लिंक बनेगा। -

अब जीबीव्हाट्सएप+ एप डाउनलोड करें। यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं हैं इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी। -

इस एप को डाउनलोड करें और मेन्यू ऑप्शन पर टैप करें। -

इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे जिनमें से प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद हाइड ऑनलान स्टेटस सलेक्ट करें। -

इसके बाद जब भी आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ये उसी समय को रिकॉर्ड कर लेगा। इसका मतलब आपके व्हाट्सएप का लाइस्ट सीन उसी समय का दिखेगा। -

यदि आपको वापस से सही लास्ट सीन टाइम दिखाना हैं तो इसके लिए सेटिंग्स-प्राइवेसी-क्लिक ऑन शो ऑनलाइन पर क्लिक करें। इससे आपका लास्ट सीन टाइम पहले जैसा हो जाएगा।

Share This News :