Homeव्यापार ,खास खबरे,
रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स 30309 तो निफ्टी 9450 के स्तर पर

मुंबई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे संकेतों के सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 30309 के स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी ने 9450 का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.34 फीसद और स्मॉलकैप में 0.34 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे् मिले जुले संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 19929 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग 0.27 फीसद की बढत के साथ 25081 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.81 फीसद की तेजी के साथ 2289 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शांघाई 0.39 फीसद की कमजोरी के साथ 3041 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजार का प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 20943 के स्तर पर, एमएंडपी500 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 2399 के स्तर पर और नैस्डैक 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 6129 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयरों में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.38 फीसद), ऑटो (0.23 फीसद),फाइनेंशियल सर्विस (0.36 फीसद), एफएमसीजी (0.29 फीसद), आईटी (0.18 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद) और रियल्टी में 0.28 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

भारती एयरटेल में 8 फीसद तक की तेजी

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 39 हरे निशान में, 11 शेयर गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी भारतीएयरटेल, जील, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ऑरोफार्मा औऱ एचडीएफसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट विप्रो, टाटापावर, अल्ट्रासीमेंट, एशियनपेंट औऱ एचसीएलटेक के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Share This News :