Homeराज्यो से ,अपना मध्यप्रदेश,
छोटे शहर हताश न हो, वह भी स्मार्ट होंगे: माया सिंह

ग्वालियर। बड़े महानगरों के स्मार्ट सिटी बनने के चरण में नगर पालिका व नगर पंचायतों वाले छोटे शहरों के लिए अच्छी खबर है कि अब जल्दी ही नगर पालिका व नगर पंचायतों की पात्रता वाले छोटे शहर भी स्मार्ट बनाये जायेंगे। यह स्मार्ट प्रक्रिया जल्दी ही राज्य सरकार अपने मद से शुरू कर सकती है। उक्त जानकारी एक अनौपचारिक चर्चा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि हमारे पास नगर पंचायतों व नगर पालिका की सुविधा वाले छोटे शहरों एवं कस्बों को भी स्मार्ट बनाने का सुझाव आया है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम बड़ा काम करने वाले हैं। जल्दी ही हम राज्य स्तर पर इन छोटे शहरों का कायापलट कर इनको स्मार्ट नगर पालिका व स्मार्ट पंचायत का दर्जा देंगे। कुल मिलाकर हमारा ध्येय संपूर्ण मध्यप्रदेश का समग्र विकास करना है। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि हम अब बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी कचरे से बिजली बनाने की दिशा में काम कर रहे है और इसकी परिकल्पना जल्दी ही साकार होगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आवास योजना पर भी काम जारी है। 

Share This News :