Homeखेल ,
भारत-न्यूजीलैण्ड के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन, भुवी के 5 विकेट से बैकफुट पर न्यूजीलैण्ड, 188 रन अभी भी पीछे

कोलकाता!न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। वेटलिंग (12) और जीतन (5) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया पहली इनिंग में 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विकेटकीपर बैट्समैन रिद्धिमान साहा 54 रन बनाकर नॉट आउट हरे। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी की। कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पहली इनिंग...
- पहली इनिंग में टीम इंडिया की तरफ से तीन बैट्समैन ने हाफ सेन्चुरी लगाई।
- चेतेश्वर पुजारा ने 17 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 11 चौकों की मदद से 77 रन बनाए।
- रिद्धिमान साहा ने नॉट आउट 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
- न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, वैग्नर और जीतन पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
- टीम इंडिया पहली पारी में 312 रन पर ऑलआउट हुई।
पहली इनिंग में कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में झटका लगा।
- लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर हेनरी की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- टीम को दूसरा झटका भी हेनरी ने ही दिया। उन्होंने 9 रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय को वेटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।
- इसके बाद आए कप्तान विराट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हुए।
- इसके बाद चौथे विकेट के लिए पुजारा-रहाणे ने 141 रन की पार्टनरशिप की। भारत का चौथा विकेट पुजारा (87) के रूप में गिरा।
- भारत को पांचवा झटका रोहित शर्मा (2) और छठा झटका अजिंक्य रहाणे (77) के रूप में लगा।
- रविचंद्रन अश्विन भी 26 रन बनाकर हेनरी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
- कम लाइट के कारण पहले दिन का खेल 4 ओवर पहले ही ख्त्म कर दिया गया।
- दूसरे दिन टीम इंडिया को पहला और पहली इनिंग में आठवां झटका रवींद जडेजा (14) के रूप में लगा।
- भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर 9th विकेट के रूप में आउट हुए। मोहम्मद शमी (14) के रूप में टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरा।
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों में हुए ये बदलाव
- टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह शिखर धवन और उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
- वहीं, कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका बीमारी के कारण कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने से लगा है। उनकी जगह रोस टेलर कप्तानी कर रहे हैं।
प्लेइंग इलेवनः
भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वुर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रोस टेलर (कप्तान), ल्यूक रॉन्ची, सैंटनर, बीजे वेटलिंग, जीतन पटेल, वैगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।
250 मैच खेलने वाली तीसरी टीम
- कानपुर में 500वें टेस्ट के बाद भारत यहां अपने घर में 250वां टेस्ट मैच खेल रही है। ऐसा करने वाली वो वर्ल्ड की तीसरी टीम है।
- इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 501 टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं। उसके बाद 404 मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
घर में 45महीने, 12टेस्ट से नहीं हारा भारत
- घरेलू मैदान पर 45 महीने और 12 टेस्ट से भारत नहीं हारा है। आखिरी हार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ थी।
- उसके बाद 10 टेस्ट जीते, 2 ड्रॉ रहे। पिछले 13 महीने से कोई टेस्ट नहीं हारने वाली इकलौती टीम है।
सीरीज जीते तो बनेंगे नंबर वन
- भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने अगर दूसरा टेस्ट जीत लिया तो नंबर वन बनना तय है।
- अभी पाकिस्तान के 111 और भारत के 110 अंक हैं। टीम इंडिया 1-0 के अंतर से भी सीरीज जीतती है तो पाक को पछाड़ टेस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

Share This News :