Homeखेल ,प्रमुख खबरे,
इंडियन क्रिकेटर्स को बीसीसीआई का तोहफा, टेस्ट मैच खेलने पर मिलेंगे अब 15 लाख रुपए

बीसीसीआई ने टेस्ट मैच की फीस दोगुना कर दी है। बोर्ड ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को आर्थिक रूप से और आकर्षक बनाने के लिए ये कदम उठाया है। फिलहाल इंडियन प्लेयर्स को प्रति मैच 7 लाख मिलते हैं। जो बढ़कर 15 लाख रुपए हो जाएगा। यही नहीं, बोर्ड ने रिजर्व प्लेयर्स की फीस भी दोगुनी करते हुए 7 लाख रुपए कर दी है। बता दें कि रिजर्व प्लेयर्स मतलब एक्स्ट्रा प्लेयर्स को हर टेस्ट मैच के लिए 3.5 लाख रुपए मिलते हैं।
ये कहा अनुराग ठाकुर ने
बोर्ड प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट को प्रायोरिटी देना चाहते हैं। हमने यंग प्लेयर्स में टेस्ट क्रिकेट का ज्यादा पॉपुलर बनाने पर चर्चा की थी। टेस्ट में खिलाड़ियों का इंटरेस्ट बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें बेहतर पेमेंट देना होगा।
शुक्रवार को लिया गया फैसला
बीसीसीआई की शुक्रवार को मुंबई में मीटिंग हुई थी। जिसमें टेस्ट मैच की फीस दोगुना करने का फैसला लिया गया था। दूसरी ओर वर्किंग कमेटी की मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल को लेकर किसी फैसले तक नहीं पहुंच सके हैं।

Share This News :