Homeअपना शहर ,
कमजोर आय वर्ग के आवासों का लोकार्पण आज करेंगे माननीय राष्ट्रपति

हितग्राहियों के लिए क्षेत्रवार रहेगी बसों की व्यवस्था

आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत कमजोर आय वर्ग के निवासियों के लिए नगर निगम द्वारा सिंधिया नगर में निर्मित किए गए 1088 आवास गृहों का लोकार्पण भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के कर कमलों द्वारा प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली, माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास, पंचायत राज, पेयजल, एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, माननीय मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मप्र, श्रीमती माया सिंह, माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जनशिकायत निवारण विभाग, मध्य प्रदेश शासन, श्री जयभान सिंह पवैया एवं माननीय महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर की गरिमामयी उपस्थिति में 3 अक्टूबर 2016 को सांय 4 बजे जिम्नेजियम हाॅल, जीवाजी विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर आवास आवंटन हेतु पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है, जो कि निम्न प्रकार से रहेगी। क्षेत्र क्रमांक 12 के हितग्राहियों के लिए 2 बसें बहोडापुर क्षेत्रीय कार्यालय पर उपलब्ध रहंेगी। जिसके प्रभारी श्री नंदकिशोर रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 3 के हितग्राहियों के लिए बस कोटेश्वर मंदिर के सामने मैदान पर उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री सुरेश राजपूत रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 4 व 5 के हितग्राहियों के लिए 2 बसें हजीरा चैराहा पुलिस चैकी के पास उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री विक्रम तोमर रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 7 के हितग्राहियों के लिए बस शब्दप्रताप आश्रम के सामने उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री सुधीर पांडेय रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 13 के हितग्राहियों के लिए बस लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान फूलबाग पर उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री पुरषोत्तम रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 16 व 17 के हितग्राहियों के लिए 2 बसें पुराने विक्टोरिया मार्केट के सामने महाराज बाडा पर उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री सुनील दीक्षित एवं श्री विष्णु शर्मा रहेगें। क्षेत्र क्रमांक 21 के हितग्राहियों के लिए बस केआरजी काॅलेज कम्पू के सामने उपलब्ध रहेगी। जिसके प्रभारी श्री अशोक माहौर रहेगें।

Share This News :