Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
बच्चे खूब पढ़े साधन सुविधा हम देंगे - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

दूरस्थ ग्राम सतलोन में एक करोड़ के हायर सेकेण्डरी भवन की सौगात - आवास बांटे 
दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखंड के दूरस्थ बसई क्षेत्र के ग्राम सतलोन में एक करोड लागत के नवनिर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा गुणवत्ता लाने, संसाधन उपलब्ध कराने एवं बच्चों को पढाई के लिए हर सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित है। विद्यालय के लोकार्पण अवसर पर मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला आदि उपस्थित रहे। 
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एक रूपये किलो गेहॅ, चावल, नमक, नागरिकों की 22 केटेगिरी में खाद्यान दे रही है, बच्चों को पाठय पुस्तके व साईकिले ड्रेसे प्रदान की जा रही हैं। स्कूलों के भवन बनाए जा रहे है ताकि बच्चें सुविधा जनक तरीके से पढ सकें। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत अंक लाने वाले हर बच्चें की आगे की पढाई का खर्चा जितना भी लगेगा प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने नागरिकों को नवनिर्मित विद्यालय भवन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान 29 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। दो हितग्राही को सुमित्रा आदिवासी एवं राहुल आदिवासी बरधुआं को 20-20 हजार रूपये की राष्ट्रीय परिवार सहायता प्रदान की। इस अवसर पर अवधेश नायक एवं विपिन गोस्वामी ने दतिया में हो रहे विकास कार्यो पर अपने विचार व्यक्त किए।  
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, डॉ. सुरेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र रावत, देवेन्द्र राजपूत, सरपंच श्रीमती जयावती लोधी, सतीश यादव, रामजी यादव, पुष्पेन्द्र ठाकुर, यशपाल, बालकिशुन, अशोक यादव, जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय, श्रीमती कुमकुम रावत, बीरेन्द्र सांदिल, आशीष तिवारी, चुनमुन ठेकेदार, दिनेश पटेरिया, संकुल प्राचार्य एसके वर्मा, शिक्षक जगदीश लोधी, अवधेश पटेरिया, रवि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मातादीन लोधी ने किया।

Share This News :