Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
इसे कहा जाता है MP का गोवा, हनुवंतिया के अलावा इन टापुओ पर भी होगा वाॅटर फेस्टीवल

बीड़ (खंडवा)/भोपाल.इस साल 15 अक्टूबर से 2 जनवरी तक हनुवंतिया में तीसरा जल महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार पर्यटक दो अन्य टापू नागर बेड़ा और फेफरिया टापू पर भी जल महोत्सव का लुत्फ उठा सकेंगे। जल महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा पर्यटकों को लुभाने के लिए इन दोनों टापुओं को विकसित किया जा रहा है।

-फेफरिया टापू पर पर्यटकों को रिझाने के लिए पर्यटन विभाग ने इसे लीज पर दिया है।
-भारी-भरकम रकम खर्च कर यहां बिजली पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
-बिजली कंपनी खंभे लगाकर नागर बेड़ा और फेफरिया टापू तक 33 केवी की लाइन डाली जा रही है।
-वहीं नागर बेड़ा टापू पर बोट क्लब और इसके रैम्प का काम भी किया जा रहा है।

फेफरिया टापू 70 और नागर बेड़ा फैला है 400 एकड़ में
-फेफरिया टापू 70 और नागर बेड़ा टापू 400 एकड़ में फैला है। इसे भी लीज पर देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा टेंडर निकाला जाएगा।
-लीज पर लेने वाला ही इस टापू को विकसित करेगा। यहां हनुवंतिया की तर्ज पर होटल, बोट क्लब सहित अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

कपड़े के कॉटेज बनेंगे, हनुवंतिया से जोड़ेंगे
-दोनों टापुओं तक पर्यटकों को हनुवंतिया से जल मार्ग द्वारा बोट से पहुंचना होगा। उनके ठहरने के लिए कपड़े के कॉटेज बनाए जाएंगे।
-फेफरिया टापू पर फाइव स्टार होटल भी बनाया जाना प्रस्तावित है।

जल मार्ग से इतनी रहेगी दूरी
जल मार्ग से हनुवंतिया से फेफरिया 10 किमी, हनुवंतिया से नागर बेड़ा 12 किमी, हनुवंतिया से बोरी माल 16 किमी और हनुवंतिया से सिंगाजी 18 किमी की दूरी रहेगी।

Share This News :