Homeराज्यो से ,slider news,
दिल्ली के पास फैक्ट्री से बरामद 10 रुपये के 600 किलो नकली सिक्के, पुलिस भी दंग!

आजकल दस रुपये के असली और नकली सिक्कों को लेकर हर कोई परेशान रहता है। बाजार में इतनी तादाद में नकली सिक्के आ गए हैं कि इनका पता लगाना मुश्किल हो गया है। बाहरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में नकली सिक्के बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने डेढ़ क्विंटल से ज्यादा के सिक्के बरामद किए हैं, जिनकी गिनती चल रही है। बताया जा रहा कि पुलिन ने तकरीबन 600 किलो सिक्के बरामद किए हैं। बवाना पुलिस ने रुटीन चेकिंग के दौरान नरेश नाम के एक शख्स को पकड़ा।
एम एन तिवारी, डीसीपी, आउटर ने बताया कि कल पौने दो बजे गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी, इसी दौरान कार में 10-10 के सिक्कों के पैकेट मिले। डाउट हुआ तो पूछताछ की। पूछताछ में नवीन नाम के शक्स ने बताया कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में नकली सिक्के बनाने का काम अवैध रूप से चलता है। फैक्ट्री में जब छापा मारा तो वहां कई क्विंटल नकली सिक्के तो मिले ही साथ ही साथ सिक्के बनाने की मशीन के अलावे ताम्बा और डाई काफी तादाद में वहां थे।
बवाना के D-16 की इसी इमारत में नकली सिक्कों का काला कारोबार चलता था। फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में सिक्के बनाने का कच्चा माल मिला है। किसी को इनके काले कारनामे की भनक न लगे इसके लिए दिखावे के लिए ये लोग कार साफ़ करने के पॉलिस बनाने का काम करते थे। साथ काम को अंजाम देने वाले मजदूरों को बंधक बनाकर रखते थे।
असली के नाम पर नकली सिक्के बनाकर लोगों के साथ ठगी को ये लोग इस तरह से अंजाम देते थे कि लोगों को कानों कान खबर नहीं होती थी। टोल, पान की दुकान जैसी जगहों पर ये नकली सिक्के आसानी से चल जाते थे। पुलिस को फैक्ट्री से कई तरह की मशीनें बरामद हुई हैं।
फिलहाल पुलिस फैक्ट्री के मालिक की तलाश कर रही है। फैक्ट्री के मालिक पर बिहार के अररिया ज़िले में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि कुछ महीने पहले ये लोग यूपी के दादरी में सिक्के बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। लेकिन वहां छापा पड़ने के बाद इनलोगों ने दिल्ली में गोरखधंधा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस इन सिक्कों की गिनती का काम कर रही है। ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि बाजार में इन लोगों ने कितने के नकली सिक्के अब तक भेजे हैं। फिलहाल पुलिस अब पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।

Share This News :