Homeदेश विदेश ,वायरल न्यूज़,
मौसम विभाग ने बढ़ाया अनुमान, इस साल जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग ने मॉनसून पर अपना अनुमान बढ़ा दिया है. इस साल जून से सितंबर के दौरान औसत का 98 फीसदी बारिश का अनुमान है. सबसे अच्छी बारिश मध्य भारत में होने की संभावना है. मध्यभारत में औसत का 100 फीसदी बारिश का अनुमान है.

वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में औसत का 96 फीसदी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि अलनीनो की आशंका कमाबेश खत्म हो गई है. इसलिए मॉनसून पर अनुमान बढ़ाया गया है. इस महीने के अंत तक मॉनसून पूरे देश में फैल जाएगा.

इस साल तो मॉनसून अच्छा रहने का अनुमान है. हालांकि केरल में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक में मॉनसून को आने में थोड़ा और वक्त लग सकता है. इससे पहले 5 जून तक मॉनसून को कर्नाटक आने का अनुमान था.

पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश और तूफान और 2000 मीटर से अधिक उंचाई वाले स्थानों में तूफान और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने परामर्श जारी किया है.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्य सचिव एस रामास्वामी के निर्देश पर सचिव, आपदा प्रबंधन, अमित ने परामर्श जारी करके संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.मौसम विभाग ने जनता को तेज हवाओं और ओलावृष्टि के दौरान सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

Share This News :