Homeवायरल न्यूज़,
जान जोखिम में डालकर इस जू में जाते हैं लोग, खौफनाक होता है नजारा

10 जून 1793 को पहला पब्लिक जू पेरिस शहर में खोला गया था। इस मौके पर आज हम आपको एक ऐसे चिड़ियाघर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जान जोखिम में डालकर लोग जानवरों के देखने जाते हैं। चीन के चॉन्गकिंग सिटी स्थित इस जू का नाम है लेहे लेडू वाइल्ड लाइफ। और भी जानिए...


आमतौर पर खतरनाक जानवरों को चिड़ियाघर या फिर सर्कस के अंदर पिंजरे या बाड़े में कैद करके रखा जाता है, ताकि ये किसी को नुकसान न पहुंचा सकें। लेकिन चीन के चॉन्गकिंग सिटी का लेहे लेडू वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर काफी अलग है। यहां पर लोगों को पिंजरे में बंद करके इन खतरनाक जानवरों को बेहद करीब से देखने का मौका दिया जाता है। हालांकि, पहले ऐसा नहीं होता था। दुनियाभर के तमाम जू की तरह यहां भी लोग बाड़े के बाहर से ही इन जानवरों का दीदार करते थे। लेकिन साल 2015 में चिड़ियाघर प्रबंधन ने लोगों को शेर, बाघ जैसे खतरनाक जानवरों को करीब से दिखाने के लिए ये तरीका अपनाया। इस दौरान प्रशासन ने पिंजरे के बाहर मीट के टुकड़े भी बांध दिए, जिससे ये जानवर पिंजरे के करीब दौड़े चले आते हैं।

चिड़ियाघर के अधिकारी चैन लियांग का कहना है कि शेर और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों के पास जाना बेहद खतरनाक है। लेकिन इस व्यवस्था के जरिए हम चाहते हैं कि टूरिस्ट में रोमांच पैदा हो और वे जू घूमने का पूरा आनंद उठा सकें। हालांकि, टूरिस्ट को इस दौरान अपनी अंगुलियां पिंजरे के अंदर रखने की भी हिदायत दी जाती है।

Share This News :