Homeवायरल न्यूज़,
इन आसान तरीकों से करें पता, लड़की की फेसबुक प्रोफाइल Fake है या Real

फेसबुक लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। लेकिन इस पर काफी आसानी से अकाउंट खुल पाने की सुविधा के कारण कई फेक प्रोफाइल भी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आपको किसी अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, तो उसे एक्सेप्ट करने से पहले ये जानना जरुरी है कि कहीं ये फेक प्रोफाइल तो नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान उपाय, जिससे पता कर सकते हैं कि प्रोफाइल फेक है या रियल? प्रोफाइल से निकालें इन्फॉर्मेशन...


अगर आपको किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है, तो पहले उसकी प्रोफाइल से उसकी इन्फॉर्मेशन निकालें। ज्यादातर फेक प्रोफाइल में जानकारी मौजूद नहीं होती। अगर उसके इन्फॉर्मेशन में आपको कुछ भी डाउट हो, तो आपके लिए सही यही रहेगा कि फ्रेंड रिक्वेस्ट डिलीट कर दें।

Share This News :