Homeवायरल न्यूज़,
ब्रिटेन में एशियाई लड़कियों का ऐसे होता है अपमान, रोज होते हैं कड़वे अनुभव

एजुकेशन या सैर-सपाटे के लिए इंग्लैंड जाने वाले एशियाई लोगों को रंगभेद का सामना करना पड़ता है। लोगों को लगभग रोज ही तीखी टिप्पणियों और अन्य तरह के दुर्व्यवहार से जूझना पड़ता है। ब्रिटिशों की इस मानसिकता के विरोध में मलेशिया के फोटोग्राफर डेनियल ली एडम्स ने 'तुम्हारी अंग्रेजी अच्छी क्यों है?' शीर्षक से फोटो सीरीज चलाई है। इसमें रासिज्म का सामना करने वाले मलेशियाई लोगों ने अपने हालात को प्रतीकात्मक रूप देते हुए तस्वीरें खिचाई हैं और अनुभव बयां किए हैं। इनमें इक्का-दुक्का पुरुष भी हैं, लेकिन ज्यादातर लड़कियां ही हैं। इन एक्सपीरियंसेस से पता चलता है कि वहां एशियाई लोगों, खासकर महिलाओं को किस तरह के अपमान से गुजरना पड़ता है। ये हैं चुनिंदा अनुभव...

एश्ली लिम : 'मैं और मेरा कुलीग ऑफिस से घर की ओर जा रहे थे। तभी एक श्वेत पुरुष ने हमसे बार का रास्ता पूछा। वह नशे में टल्ली लग रहा था। उसे पता बताकर हम आगे बढ़े, तो वह मेरी तरफ इशारा करते जोर से चिल्लाया- क्या तुमने इसे इम्पोर्ट किया है... ओह तुम्हारी गर्लफ्रेंड है?'

Share This News :