Homeवायरल न्यूज़,
पुतला नहीं ये है असली महिला मॉडल, इस कारण हुई है इसकी ऐसी हालत

तले की तरह दिखने वाली इस महिला ने मेकअप के जरिए ऐसा रूप नहीं पाया है। वह असल में ऐसी ही है। ये हैं अमेरिका की कामयाब मॉडल मेलनी गेडोस। 28 साल की गेडोस एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया नामक एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर के चलते ऐसी हैं। उनके न तो बाल हैं और न ही नाखून। इस डिसऑर्डर के कारण बाल, दांत, नाखून, हड्डियों, स्किन और ग्लैंड्स के विकास पर बुरा असर पड़ता है। मिसाल हैं मेलनी...

न बाल, न दांत, न नाखून
-मेलनी गेडोस के होंठ और तालू जन्म से ही कटे-फटे थे। उनके आंख और कान में भी विकृतियां थीं। इन्हें ठीक करने के लिए उन्हें बचपन में 40 सर्जरियों से गुजरना पड़ा।
-मेलनी के दांत भी नहीं हैं। दो साल पहले उन्होंने नकली दांत बनवाए थे, ले कन जल्द ही उन्हें पहनना छोड़ दिया। मेलनी का कहना है कि वे बिना दांत के खाती रही हैं, इसलिए उन्हें इनकी कोई जरूरत नहीं है। वे विग भी नहीं लगाती हैं।
-लक्षणों के आधार पर एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया 180 प्रकार का होता है। इसके आम दुष्प्रभावों में पसीना न बनना और बॉडी टेम्प्रेचर नियंत्रित न होना भी शामिल है।
-मेलनी को इन समस्याओं से भी जझना पड़ता है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और छांव या फिर एयरकंडीशन में रहने का ध्यान रखना पड़ता है, वरना उन्हें सेहत संबंधी गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं।
-अपने अलग लुक और हेल्थ प्रॉब्लम्स के बावजूद मेलनी न्यूयॉर्क में कामयाब मॉडल हैं। हालांकि उन्होंने मॉडलिंक को करियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था।
-न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टीट्यूट में आर्ट की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक प्रयोग के तौर पर फोटो खिंचाई थी। फिर उन्होंने एक फोटोग्राफर को ईमेल किया, जिसके बाद फोटोग्राफर ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया।
-6 साल से मॉडलिंग कर रहीं मेलनी के पास काम की कमी नहीं है। पिछले दिनों उन्होंने आई-डी मैग्जीन के समर इश्यु के लिए फोटोशूट करवाया। फिलहाल वे यूरोप के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। मेलनी अब हाई-फैशन मॉडलिंग में अवसर तलाश रही हैं।
-मेलनी कहती हैं कि मुझे अपनी बॉडी से कोई दिक्कत नहीं है, वह दिखने में जैसी है और जिस तरह से काम करती है, उसे मैंने स्वीकार कर लिया है।

Share This News :