Homeराज्यो से ,
बिना आधार नवंबर से नहीं मिलेगी रसोई गैस पर सब्सिडी

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (रसोई गैस)  à¤•à¥€ सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। हालांकि सरकार ने विशिष्ट पहचान नंबर लेने के लिए à¤²à¥‹à¤—ों को दो महीने का समय दिया है।

अभी सरकार एक परिवार को साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है। हर सिलेंडर पर ग्राहकों को à¤¸à¤¬à¥à¤¸à¤¿à¤¡à¥€ सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है। इस सीमा के बाद ग्राहकों को बाजार दर पर रसोई गैस मिलती है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में à¤†à¤¦à¥‡à¤¶ दिया है कि एलपीजी सिलेंडर को सब्सिडी के दाम पर लेने के लिए ग्राहकों को आधार कार्ड होने का प्रमाण देना होगा। जिनके पास आधार नहीं है। उन्हें à¤‡à¤¸à¥‡ लेने के लिए 30 अक्टूबर, 2016 तक का समय दिया गया है। 

Share This News :