Homeअपना शहर ,
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स-वर्क का उदघाटन

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में 07 अक्टूबर को वर्ष 2016 के पीएचडी शोधार्थियों के लिये कोर्स-वर्क का उदघाटन किया जायेगा। संगीत, गायल, वादन, नृत्य, चित्रकला व नाटक विधा में कोर्स-वर्क छ: माह तक आयोजित किया जायेगा। जिसमं सुप्रसिद्ध विद्वानों, कलाकारों को व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया जायेगा। छ: माह बाद शोधार्थियों की परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने के बाद शोधार्थियों का स्थाई रजिस्ट्रेशन पीएचडी में होगा।

07 अक्टूबर को उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक एवं कहानी की रंगमंच शैली के जनक प्रो. देवेन्द्र राज अंकुर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय की संगीत संकाय की अध्यक्ष व डीन प्रो. माया टाक को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। नाटक व संगीत में आमंत्रित दोनों विद्वान वक्ता अपने विषय में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं।

उदघाटन सत्र के द्वितीय सत्र में संगीत संकाय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पारूल दीक्षित एवं कुछ शोध छात्रायें संगीत गायन व कथक नृत्य का प्रदर्शन भी करेंगी। द्वितीय सत्र में प्रो. देवेन्द्र राज अंकुर नाट्य विभाग के विद्यार्थियों को भी संबोधित करेंगे एवं विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक “कहानी का रंगमंच” को प्रदर्शित किया जायेगा।

Share This News :