Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे “शौय स्मारक” का उदघाटन जिले के लगभग 650 पूर्व सैनिक सम्मेलन में होंगे सम्मिलित

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 14 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित किए जा रहे “शौर्य स्मारक” उदघाटन समारोह में जिले के 650 पूर्व सैनिक और उनके परिजन भाग लेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में विभिन्न युद्धों में शहीद हुए 279 सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे। जिनमें ग्वालियर जिले के 23 शहीद सैनानियों के परिजन सम्मिलित रहेंगे।

      जिला प्रशासन द्वारा इन सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मेलन स्थल तक लाने-लेजाने के लिये तैयारियाँ जिले में प्रारंभ कर दी गई हैं। इन सैनिकों को सड़क मार्ग से ग्वालियर से भोपाल ले जाया जायेगा। प्रशासन द्वारा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की माँग अनुसार वाहनों की व्यवस्था कराई गई है। यह वाहन 13 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। जाने वाले सैनिकों के आने-जाने, खाने पीने और रूकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जायेगी।

      जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि “शौर्य स्मारक” उदघाटन कार्यक्रम 14 अक्टूबर को सायंकाल 5 बजे से लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सेना के तीनों अंगों के सेनाध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले में वर्तमान में 5 हजार 819 भूतपूर्व सैनिक, 1029 सैनिकों की विधवायें तथा युद्ध में शहीद 23 सैनिकों की विधवायें निवासरत हैं। इन सभी से इस सम्मेलन में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

Share This News :