Homeअपना शहर ,
दशहरा और मोहर्रम के त्यौहार को ध्यान में रखकर प्रशासन ने की तैयारियाँ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात

दशहरा और मोहर्रम त्यौहार पारंपरिक ढंग से आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्यय से जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिये कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ाई के साथ नजर रखने और असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ग्वालियर शहर को छ: भागों में बांटकर एसडीएम व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।

      एडीएम श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि जिले में नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। जिला प्रशासन द्वारा शहर की सभी प्रमुख देवी मंदिर मांढरे की माता, शीतला माता सातऊ, वैष्णोदेवी माता झाँसी रोड, नहरवाली माता नाका च्रद्रबदनी, करौली माता महलगाँव, भेलसावाली माता बहोड़ापुर, पहाड़गढ़ वाली माता नईसड़क, कालीमाता कोटेश्वर, मंशादेवी विक्की फैक्ट्री और अन्य मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवदुर्गा के उपरांत मंदिरो में होने वाले भण्डारों के आयोजन के संबंध में सभी आयोजकों से सार्वजनिक मार्गों पर भण्डारे आयोजित न करने और यातायात बाधित न करने की अपील की गई है। साथ ही भण्डारा स्थलों से निकलने वाले दोने पत्तल व अन्य कूडा-करकट को एक स्थान पर एकत्रित कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

      उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को विजयादशमी दशहरे के त्यौहार के दौरान शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूसों में भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किया गया है। विजयादशमी को क्षत्रीय समाज द्वारा राजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा से राजपूत छात्रावास तक चल समारोह निकाला जाता है। इसी प्रकार रामलीला समिति छत्रीमण्डी द्वारा भी सायं 5 बजे से अचलेश्वर मंदिर से दालबाजार, नया बाजार, ऊँटपुल, दौलतगंज, बाड़ा से सर्राफा, नईसडक से हनुमान चौराहा होते हुए छत्री मण्डी तक चल समारोह आयोजित किया जाता है। इसी प्रकार बजरंगदल द्वारा नदीगेट से जयेन्द्रगंज, ऊँटपुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, माधौगंज, गोरखी स्काउट से बाड़े स्थित हनुमान मंदिर तक पद संचलन किया जायेगा। इसी क्रम में आरएसएस द्वारा भी पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन एलएलबी परिसर में होगा।

      उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय द्वारा 12 अक्टूबर को मोहर्रम के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन आली मकान का योम-ए-शहादत मनाया जायेगा। जिसमें 11 अक्टूबर को इमाम बाड़ों से ताजिए उठाकर रात्रि गश्त किया जाता है तथा 12 अक्टूबर को ताजिए  चल समारोह के रूप में सागरताल की करबला में विसर्जित किए जायेंगे। इसी प्रकार 9 व 10 अक्टूबर को आलमशाह की सवारी दौलतगंज से बाड़ा, रॉक्सीपुल, कम्पू से नयाबाजार, हुजरात पुल तक निकाली जाती है।

      इन सभी आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये एसडीएम श्री गणेश जायसवाल और तहसीलदार श्री अनिल राघव को सम्पूर्ण मुरार क्षेत्र, एसडीएम श्री रिंकेश वैश्य और नायब तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह को ग्वालियर सिटी क्षेत्र, एसडीएम श्री महिप तेजस्वी और तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को सम्पूर्ण झाँसी रोड़ क्षेत्र, एसडीएम श्री विजय राज व तहसीलदार श्रीमती योगिता वाजपेयी को सम्पूर्ण लश्कर क्षेत्र तथा एसडीएम ग्रामीण श्री एच बी शर्मा और तहसीलदार श्री शारदा पाठक को ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है।

Share This News :