Homeअपना शहर ,
श्रृद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए – श्री रूपला

संभागीय कमिश्नर ने आईजी और दोनों जिलों के कलेक्टर व एसपी के साथ रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संभाग आयुक्त श्री शिवनारायण रूपला ने आज दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर नवदुर्गा एवं दीपावली दौज पर लगने वाले मेलों से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री उमेश जोगा, कलेक्टर ग्वायिलर डाँ. संजय गोयल व दतिया श्री मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री हरीनारायणचारी मिश्रा व दतिया श्री इरशाद वली सहित ग्वालियर व दतिया जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे। इस अवसर पर संभाग आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रतनगढ़ माता पर मेलों के दौरान श्रृद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखें। साथ ही श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई समझौता न हो।

            श्री रूपला ने ग्वालियर और दतिया की ओर से आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पार्किग, सुगम रास्ते, रोशनी, पेयजल, शौचालय,  à¤¸à¤¾à¤«-सफाई, माता के दर्शन आदि व्यवस्थायें भी देखीं। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि श्रृद्धालुओं के  à¤†à¤¨à¥‡-जाने के रास्ते अलग-अलग रखे जाएँ। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थल से लेकर माता मंदिर तक रोशनी की पुख्ता व्यवस्था रहे।

            कलेक्टर ग्वालियर व दतिया ने बताया कि मेले की व्यवस्था के लिये 12 सेक्टर बनाए गए हैं। आठ सेक्टर में दतिया के तथा चार सेक्टर में ग्वालियर के सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है। दतिया जिले के अंतर्गत चरोखरा से लेकर माता मंदिर तक फोरलेन सड़क 28 करोड़ 71 लाख की लागत से बनाई गई है। डामरीकरण का कुछ कार्य शेष है जिसे दीपावली दौज मेले के पहले पूरा कर लिया जायेगा। मेले की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जगह-जगह काउंटर बनाकर उदघोषणा की व्यवस्था की गई है।

            पुलिस अधीक्षक दतिया श्री इरशाद वली ने जानकारी दी कि जगह-जगह पार्किग की व्यवस्था है और सांकेतिक बोर्ड लगाए गए है। संपूर्ण मेला क्षेत्र सीसी टीव्ही कैमरे की नजर में रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त फोर्स तैनात किया जायेगा।

डबल ट्राली रहेंगी पूर्णत: प्रतिबंधित

            रतनगढ़ माता मंदिर मेले में श्रृद्धालुओं को दो ट्राली लगाकर चलने पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया है। श्रृद्धालुओं से भी अपील की गई है कि दो ट्राली लगाकर न आए। महिलाओं से भी अपील की गई है कि वे मेले के दौरान गहने पहनकर न आने की कोशिश करें।

Share This News :