Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
सडक़ों को सुंदर बनाने के लिए वृक्ष जरूर लगाये :मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

जनसम्पर्क मंत्री ने किया 6.40 करोड़ से सेवढ़ा चुंगी से ग्वालियर रोड़ सडक़ का लोकार्पण किया 
दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सेवढ़ा चुंगी से ग्वालियर, झांसी रोड़ तक 6.40 करोड़ लागत की सडक़ का सेवढ़ा चुंगी पर समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सडक़ों की शोभा वृक्षों से होती है। अत: स्थानीय नागरिक अधिकारी व समाजसेवी मिलकर सडक़ के दोनो ओर वृक्षारोपण जरूर करें। उन्होंने कहा कि दतिया के विकास में कसर नहीं छोड़ूंगा किन्तु जब कोई विकास में रोडे अटकता है तो मन खिन्न हो जाता है। उन्होंने उपस्थितजन से कहा कि आप सभी विकास में सहभागी बनें। 
उन्होंने कहा कि दतिया में यातायात का निरंतर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में निकासी के लिए चारों और चौड़े वायपास नितात जरूरी है। उन्होंने पीताम्बरा पीठ के सामने बनने वाली मल्टी पार्किंग का भी उल्लेख किया। 
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सलीम कुरैशी ने कहा कि दतिया हर क्षेत्र में नम्बर एक हो गया है और उड़ान भरता दतिया सार्थक हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष  à¤¸à¥à¤­à¤¾à¤· अग्रवाल ने कहा कि मैं विकास के साथ हूँ नगर में 60 लाख रूपये के सफाई उपकरण आने है। 40 लाख से कुओं की सफाई हो रही है। 40 लाख से हैण्ड़पंप खुद रहे है। 60 लाख से श्मषान घाटों का निर्माण हो रहा है। 30 लाख की लागत से लाईटे लगाई गई है। अमृत सीटी में 100 करोड़ की राशि मिलेगी। समाजेसवी  à¤—ोविन्द ज्ञानानी ने कहा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज, अस्पताल, हवाई पट्टी, सडक़ पानी बिजली के काम हुए है जो कि कल्पना से परे है।  à¤­à¤°à¤¤ यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा कराये गए विकास कार्यो का वखान किया। 
यह रहे उपस्थित 
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री मंड़ी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, अनिल अवस्थी, रामदास झस्या, अजय दुबे, हरगोविन्द पाल, विजय झण्ड़ा गुरू, बल्ले रावत, रविन्द्र बाल्मीक, बलदेव राज बल्लू, वीर सिंह यादव, मौलाना तईब खांन, सतीष यादव, रामजी यादव, श्रीमती किरण गुप्ता सहित अन्य जन व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share This News :