Homeराज्यो से ,slider news,
जयललिता की सेहत पर सस्पेंस कायम, ये हो सकते हैं तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री

तमिलनाडु की सीएम जयललिता दो हफ्ते से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. तमिलनाडु की जनता खासकर जयललिता के समर्थक 'अम्मा' की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जयललिता की खराब सेहत और सरकारी कामकाज से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इन सब के बीच तमिलनाडु सरकार के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.
तमिलनाडु के सियासी हलके में जयललिता के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज है. इनमें ज्यादातर लोगों का इशारा दक्षि ण भारतीय अभिनेता अजित कुमार की तरफ है. जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके का दावा है कि जयललिता ने अपने उत्तराधिकारी और तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर अजित कुमार को चुन लिया था.
कहा जा रहा है कि उत्तराधिकारी को लेकर यह फैसला जयललिता की वसीयत में लिखा हुआ है और इस वसीयत से जयललिता के बेहद भरोसमंद सहयोगी अच्छी तरह अवगत भी है. इससे पहले भ्रष्टाचार मामले में जब जयललिता को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी तो पनीरसेल्वम को सीएम पद का प्रभार सौंपा गया था लेकिन जयललिता के उत्तराधि‍कारी के तौर पर पनीरसेल्वम की संभावना बिल्कुल नहीं है.
68 साल की जयललिता चाहती हैं कि उनका उत्तराधिकारी ऐसा शख्स हो जिसमें लोगों को अपनी ओर खींचने की क्वालिटी हो और उसके भीतर मजबूत नेतृत्व की क्षमता हो. ऐसे में एआईएडीएमके पनीरसेल्वम को लेकर निश्चिंत नहीं है. एक्टर अजित भी जयललिता से करीबी को इच्छुक दिखे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता भी अजित को काफी पसंद करते हैं.

अजित को सियासत का अनुभव नहीं
लेकिन, अजित को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उन्हें सियासत का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में यकायक उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपना बेहद कठिन होगा. इस तरह एक विकल्प यह भी है कि अजित कुमार के सीएम पद का चार्ज लेने तक पनीरसेल्वम ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाएं. इस वक्त जयललिता की गैरमौजूदगी में सीएम की सलाहकार शीला बालकृष्णन ही शासन और प्रशासन से जुड़े फैसले ले रही हैं और अफसरों को निर्देश दे रही हैं.

Share This News :