Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
जबलपुर स्मार्ट सिटी के दो साल पूरे

जबलपुर. à¤¸à¥à¤®à¤¾à¤°à¥à¤Ÿ सिटी के दो साल पूरे होने पर रविवार दोपहर मानस भवन प्रेक्षागृह में भव्य आयोजन के बीच चार योजनाओं का लोकार्पण किया गया. कार्यकर्म का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि पर मलयर्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके साथ ही इन दो सालों में स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए क्या-क्या किया इसका ब्यौरा भी दिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद राकेश सिंह को अति आवश्यक कार्य की वजह से बेलखेड़ा जाना था, जिसकी वजह से उन्होंने मंच पर विराजमान होते ही अपनी समय की व्यस्ततता को प्रकट करते हुए माईक के सम्मुख आकर खड़े हो गए और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव सोच का परिणाम है. स्मार्ट सिटी पर बोलते हुए सासंद राकेश सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. लेकिन स्मार्ट सिटी के साथ यहां के निवासियों की सोच भी स्मार्ट होना चाहिए.

इस अवसर पर महापौर श्रीमति गोडबोले जी ने कहा कि जबलपुर को देश में 7 वें नंबर और प्रदेश में-1 बनाने में शहर की जनता ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है. जनता के योगदान और सुझावों के बदौलत ही हमने प्रदेश में नंबर-1 और देश में 7 नंबर पाया है. श्रीमति गोडबोले ने कहा कि आने वाले समय पर शहर के ताल-तल्लैयों के सौंदर्यी करण तेजी के साथ शुरू किया जाएगा.

महापौर श्रीमति गोडबोले जी ने जंहा नगर पालिक निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को लेकर बीजेपी की तारीफ में कसीदे पढ़े, वंही पश्चिम विधान सभा के विधायक तरुण भनोट ने भाजपा के विकास कार्यो को कमतर आंकते हुए इसे नाकाफी बताते हुए, कहा की भाजपा वे एयर उनकी पार्टी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पूरा सहयोग करेंगे.

जबलपुर अब शहर बन गया

पूर्व क्षेत्र के विधायक अंचल सोनकर ने कहा कि जबलपुर को लोग पहले गांव कहा करते थे, लेकिन अब शहर बन गया है और आने वाले समय में स्मार्ट सिटी बन जाएगा

कमिशनर वेद प्रकाश को बताया डायनेमिक

सबसे अंत में मंत्री शरद जैन ने प्रेक्षाग्रह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम को कमिशनर के रूप में डायनेमिक पर्सन मिल गया है, वो जो चाहे कर 24 घंटे में गार्डन बनवा सकते है. अतिक्रमण हटवा सकते हैं, राजस्व वसूली में नया कीर्तिमान बना सकते हैं.उनके लिए हर कार्य आसान हो जाता है. उनके साथ श्रीमति गोडबोले जी जैसी महापौर हैं, वह भी अथक परिश्रमी और दूरदर्शी हैं, इनके होते हुए जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनने से कोई रोक नहीं सकता है.

चार प्रमुख योजनाओं का लोकापर्ण किया

कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी कंपनी अपनी चार प्रमुख योजनाओं का लोकापर्ण किया है. जिसमें मानस भवन में तैयार किए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डोर टू डोर कचरा संग्रहण, चलित बस सेवा की निगरानी, पब्लिक ई-बाइक शेयरिंग), जबलपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय, सेप्टेज मेनेजमेंट सिस्टम और आईएसबीटी में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट का लोकापर्ण किया गया. इसके अतिरिक्त जेडीए बिल्डिंग में बनने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर और मानस भवन में बनने तैयार होने वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग का शिलान्यास भी किया गया.

ये रहें मंचासीन

स्मार्ट सिटी के दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, मेयर डॉ. स्वाती गोडबोले, अल्प संख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यय एसके मुद्दीन, विधायक अंचल सोनकर, अशोक रोहाणी, तरूण भानोत, नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीक, कलेक्टर व चेयरमेन महेशचंद चौधरी, जेएमसी कमिश्नर व कार्यपालिक निदेशक वेदप्रकाश व कंपनी के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित अन्य मंचासीन रहे.

Share This News :