Homeअपना शहर ,
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की तर्ज पर चलेगा “नगर उदय अभियान कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश

राज्य शासन ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में “नगर उदय अभियान” चलाने का निर्णय लिया है । जिले के नगरीय क्षेत्रों में इस अभियान को सुनियोजित ढंग से संचालित करने के मकसद से कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने शुक्रवार को नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

         यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में डॉ.गोयल ने निर्देश दिए कि नगर उदय अभियान के दौरान शिविर लगाकर स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता वितरण करायें। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर खासतौर पर मलिन एवं पिछड़ी बस्तियों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण का काम भी प्रमुखता से किया जाए । कलेक्टर ने कहा नगर उदय अभियान के दौरान मच्छर व लार्वा विनिष्टीकरण अभियान को और तेजी के साथ अंजाम दें । उन्होंने जिला प्रशासन की पहल पर चलाई जा रही “स्पंदन योजना” में नई आँगनबाड़ियों को जोड़ने के निर्देश भी दिए । इस योजना के तहत हाई रिस्‍क वाली गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उनकी नि:शुल्क अल्ट्रासोनोग्राफी जाँच सहित प्रसव होने तक अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जाती हैं । नगर उदय अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की बात भी कलेक्टर ने कही ।

      कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा भी बैठक में की । उन्होंने जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की प्रगति ठीक न होने पर नाराजगी जाहिर की । डॉ.गोयल ने कहा कि यदि एक हफ्ते में इस योजना की प्रगति नहीं सुधरी तो संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । डॉ.गोयल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के शेष प्रकरणों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने की हिदायत भी दी।

      बैठक में बताया गया कि नगर उदय अभियान दो चरणों में आयोजित होगा । अभियान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दल गठित किये जायेंगे । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान को ध्यान में रख कर अभी से ऐसे स्थान चिन्हित कर लें जहाँ मोहल्लेवासियों के साथ बेहतर ढंग से चर्चा हो सके । मालूम हो नगर उदय अभियान के दौरान अभियान दल में शामिल अधिकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे । साथ ही मोहल्लेवासियों को योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी भी देंगे ।

      अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री संदीप माकिन और डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री गणेश जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

Share This News :