Homeअपना शहर ,
प्रशिक्षण ऐसा हो जिससे बेरोजगारों को आसानी से रोजगार मिले- डॉ.गोयल

कौशल विकास प्रशिक्षण योजना की चयन समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के तहत जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति के 211 शिक्षित बेरोजगारों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिलाया जायेगा । कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शिक्षित बेरोजगारों को ऐसी संस्था से प्रशिक्षण दिलवायें, जिससे उन्हें शासकीय एवं निजी क्षेत्र के उपक्रमों में रोजगार मिल सके । साथ ही वे स्वरोजगार स्थापित करने में भी सक्षम हो जायें ।

      शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना की चयन समिति की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण के लिए जो संस्थायें मापदंड पूरी करती हों उनके संबंध में एक हफ्ते में दावे-आपत्ति प्राप्त कर संस्थाओं की सूची को अंतिम रूप दें । साथ ही तत्परता से प्रशिक्षण सत्र शुरू कराये जायें। बैठक में बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने के लिए 21 संस्थाओं ने आवेदन किए थे, इनमें से 10 संस्थाएँ निर्धारित मापदंडों को पूरा करती हैं ।

      जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एस.डी.आरौलिया ने बैठक में जानकारी दी कि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के तहत अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों को 10 विधाओं के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिलाया जायेगा । इनमें से गारमेन्टस निर्माण व टेली विधा में 25-25,सिक्योरिटी गार्ड का 53,ब्यूटी पॉर्लर 31,ड्रायविंग 20,मोबाइल रिपेयरिंग व नर्सिंग एसेस्टेण्ड 11-11,जरदौजी जरी 15,इलेक्ट्रीशियन 7 एवं 13 शिक्षित बेरोजगारों को सीसीए विधा में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिलाया जाना है ।

      बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी चयन समिति के सदस्यगण व प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे ।

Share This News :