Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सम्मिलित

ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा । यह कार्य 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कीम-ए द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन कार्यक्रम के तहत लिया गया है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत देश की 10 संस्थाओं का चयन किया गया है, इसमें ग्वालियर का मानसिक आरोग्य शाला भी सम्मिलित है।

      यह जानकारी शुक्रवार को ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला की 50 वीं प्रबंध समिति की बैठक में दी गई। बठक की अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री शिवनारायण रूपला ने की । बैठक में कलेक्टर एवं समिति के सदस्य डा संजय गोयल,पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, ग्वायिलर मानसिक आरोग्य शाला की संचालक डा ज्योति बिंदल, नगर निगम अपर आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित समिति के  अन्य सदस्य उपस्थित थे।

      बैठक में ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला की संचालक डा ज्योति बिंदल ने बताया कि 12 वी पंचवर्षीय योजना के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत देश की 10 संस्थाओं का चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये किया गया है। इसमें ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला को भी सम्मिलित किया गया है। यह मुख्यत: मैन पावर डवलपमेंट स्कीम के उद्देश्य से किया गया है। इसके लिये 19 जनवरी को डायरेक्टर जनरल हेल्प सर्विसेज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित समिति में ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला की संचालक द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट को मान्य किया गया है।

      डा ज्योति बिंदल ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला को 31.60 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं । जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 3.25 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है।

      डा बिंदल ने बताया कि ग्वालियर मानसिक आरोग्य शाला को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में विकसित करने के लिये दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति प्राप्त हुई है। इसमें 19.80 करोड़ रूपये की लागत से अधोसंरचना संबंधी विभिन्न कार्य कराये जायेंगें । इसके अलावा 3.30 करोड़ रूपये की लागत से गैर तकनीकी उपकरण की खरीदी , 5.50 करोड़ रूपये से तकनीकी उपकरणों की खरीदी 1.10 करोड़ की लागत से पुस्तकालय और 4 करोड़ रूपये से फैकल्टी एंड टेक्नीकल स्टाफ एंड केपीटल कार्य कराये जायेंगे ।

      प्रस्तुत किये गये प्रजेंटेशन पर चर्चा करते हुये कमिश्नर एवं समिति के अध्यक्ष श्री शिवनारायण रूपला ने समस्त कार्यो की विस्तृत डीपीआर बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश आरोग्य शाला की संचालक डा ज्योति बिंदल को दिये ।

      कलेक्टर डा संजय गोयल ने निर्देश दिये कि सिविल वर्क के लिये पृथक से जमीन का चयन करके बेहतर कार्य कराये जा सकते हैं । इसके लिये भी प्लान तैयार किया जाये ।

बैठक में पिछली 49 वीं प्रबंध समिति में लिये गये निर्णयों एवं क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।

Share This News :