Homeअपना शहर ,
दशहरा एवं दीपावली पर साडा में भूखण्ड एवं डुप्लेक्स के पंजीयन का अवसर

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा द्वारा संचालित नील कमल योजना सौंजना हाउसिंग प्रोजेक्ट एवं बरा आवासीय योजना में राज्य सरकार की मंशानुसार सबको आवास मुहैया कराने के लिए भूखण्ड एवं डुप्लैक्स का पंजीयन किया जा रहा है । नील कमल योजना व सौंजना हाउसिंग में भूखण्ड एवं डुप्लैक्स लगभग पूर्णता की ओर है । यह दोनो आवासीय योजनाएँ पूर्णत: सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त है। जिसमें मूल सुविधा सड़क,पानी,बिजली,सीवर आदि का प्रावधान किया किया गया है । आगामी दो माह में पंजीकृत भूखण्ड एवं आवासधारियों का कब्जा प्रदान कर दिया जायेगा ।

      उक्त दोनो आवासीय योजना में पंजीकरण साडा के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में कराया जा सकता है 1 हितग्राहियों की सुविधा के लिए सिटी सेंटर कार्यालय में वाणिज्यिक अनुभाग की स्थापना की गई है । साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन ने कहा है कि साडा अपने हितग्राहियों को समय सीमा में भूखण्ड एवं डुप्लेक्स के कब्जा प्रदान करने एवं सभी प्रकार की सुविधा और प्रदूषण रहित आवास मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।

      साडा की सबसे महत्वकांक्षी बरा आवासीय योजना मोतीझील के पास ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे 6 लेन पर स्थित है । योजना के पास ही ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना में साडा द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत 29 बड़े वाणिज्यिक भूखण्ड एच.आई.जी. भूखण्ड के अलावा 288 ई डब्ल्यू एस.भवनों का निर्माण कराया जा रहा है ।

Share This News :