Homeअपना शहर ,
बुनकरों के विकास के लिए सभी मिलकर करें प्रयास: सभापति

बुनकरों को शासकीय सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ कैसे दिलाया जाए, तथा बुनकरों का विकास कैसे हो, इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए तथा सरकार की ओर से मिल रहीं सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उक्ताशय के विचार सभापति श्री राकेश माहौर ने आज संभागीय हाट बाजार में आयोजित शिविर में व्यक्त किए।
संभागीय हाट बाजार फूलबाग ग्वालियर पर कोरी विकास बुनकर सहकारी समिति मर्यादित ग्वालियर के द्वारा एक सूचना शिविर का आयोजन किया गया शिविर के मुख्य अतिथि श्री राकेश माहौर सभापति नगर निगम ग्वालियर रहे एवं अध्यक्षता श्री महेश गुलाटी, उप संचालक जोनल हाथकरघा कार्यक्रम ग्वालियर द्वारा की गई। शिविर में विभागीय योजनाआंे के बारे में विस्तार से जानकारी सहायक संचालक हाथकरघा द्वारा दी गयी। इसके पश्चात् श्री डी.सी तिवारी प्रभारी हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा भी अपनी योजनाओं से अवगत कराया। इसी क्रम में उपसंचालक द्वारा बुनकरांे को दी जा रही सहायताओं के बारे में एवं अपने वस्त्रों का विक्रय कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री अशोक प्रेमी, एवं श्री प्रेमनारायण यादव द्वारा भी अपने विचार रखे गये। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हाथकरघा श्री उदयवीर सिंह चैहान, श्री आर के भारद्वाज सहिज क्षेत्र की बुनकर सहकारी समितियो के प्रतिनिधी व अध्यक्ष उपस्थित रहे। मेले में संस्था द्वारा दिनांक 02.10.2016 से दिनांक 09.10.2016 तक 20 स्टाल लगवाये गये हंै। जिन पर चंदेरी साडी, महेश्वरी साडी, बंधेज वर्क, बटीक प्रिंट उज्जैन एव ग्वालियर हाथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित चादर, टाॅविल, बैडसीट आदि एवं हस्तशिल्प से संबंधित उत्कृष्ट उत्पाद विक्रय हेतु रखे गये है।

Share This News :