Homeदेश विदेश ,slider news,
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ISI चीफ की हो सकती है छुट्टी

नई दिल्ली ! पीओके में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख पर गाज गिर सकती है। उनको जल्द ही पद से हटाया जा सकता है।

पाक मीडिया के अनुसार, आईएसआई प्रमुख ले. जनरल रिजवान अख्तर को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। अख्तर को सितंबर 2014 में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। उन्होंने नवंबर 2014 में पद भार संभाला था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी जगह पर ले. जनरल नावीद मुख्तार को आईएसआई का महानिदेशक बनाया जा सकता है।

हालांकि पाक सेना के प्रमुख प्रवक्ता ने ऐसी खबरों से इनकार किया है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जिसमें 50 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी। इस ऑपरेशन में सात आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था।

हालांकि पाकिस्तान ने ऐसे किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया था। उसने माना था कि भारतीय सेना की फायरिंग में पाक सेना के दो जवान मारे गए थे। भारत के दावे के बाद पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई।

Share This News :